संस्थापक के बारे में


नाम: राजीव शर्मा
जन्म: 6 अगस्त, 1987 

ज्यादातर स्कूली शिक्षा कोलसिया (झुंझुनूं-राज.) के राजकीय विद्यालय से प्राप्त की। साल 2000 में कुछ किताबों के साथ पुराने घर में लाइब्रेरी की शुरुआत। 2005 में एक सड़क दुर्घटना के बाद नेचुरोपैथी का अध्ययन तथा स्वयं पर इसके प्रयोग। 

24 वर्ष की उम्र में एक राष्ट्रीय पत्रिका में नेचुरोपैथी पर नियमित कॉलम लेखन। हिंदू, जैन और इस्लाम धर्म की शिक्षाओं का मारवाड़ी में अनुवाद। 

क़ुरआन का मारवाड़ी में अनुवाद, जिसे भारत सहित पाकिस्तान, बांग्लादेश, आॅस्ट्रेलिया, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, ब्रिटेन, इराक, नाइजीरिया, श्रीलंका, तुर्की आदि में बहुत सराहा गया। अनेक विद्यार्थियों को सुंदर हस्तलिपि (हैंडराइटिंग) का प्रशिक्षण। 

प्रस्तुति : आकाश


Comments

Popular posts from this blog

यहां मिलेगा उपयोगी पत्रिकाओं और किताबों का खजाना

दिव्यात्मा सोहन लाल दूगड़

क्यों होता है सिलियक रोग या गेहूं से एलर्जी? डॉ. राजीव नागर से जानिए सावधानी और उपचार